Friday 15 December 2017

अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का आगाज Now Nirahua Hindustani 3 on Silver Screen


2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी ने शांत पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में हलचल मचा दी थी और यकायक ही इस फ़िल्म जगत के अच्छे दिन आ गए थे । लंबे अरसे बाद महीनों तक सिनेमा हॉल पर कब्जा जमा कर रखने वाले इस फ़िल्म का दूसरा भाग भी सुपर हिट रहा था । ना सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दोनों फिल्मो ने अलग ही रिकॉर्ड बनाया है । और अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का भी आगाज हो चुका है ।फ़िल्म की शुरुआत संगीतकार रजनीश मिश्रा द्वारा कम्पोज किये गए और प्यारेलाल कवि द्वारा लिखित गाने के रिकॉर्डिंग से हुई । इस मौके पर निर्माता प्रवेश लाल यादव को बधाई देने उनके नजदीकी मित्र विक्रांत सिंह राजपूत , आदित्य ओझा , आम्रपाली दुबे सहित कुछ चुनिंदा लोग मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं जबकि निर्देशन की कमान मंजुल ठाकुर ने संभाली है जिन्होंने इस फ़िल्म के दूसरे भाग को भी निर्देशित किया था और साथ ही इसी कंपनी की घूंघट में घोटाला का भी निर्देशन किया है । फ़िल्म के संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल कवि , श्याम देहाती और आजाद सिंह । फ़िल्म में टाइटल भूमिका में है जुबली स्टार निरहुआ जबकि अन्य कलाकारों और तकनीशियनों के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी ।

वीर योद्धा महाबली की भूमिका में निरहुआ Nirahua as Veer Yoddha Mahabali

 भोजपुरी की अभी तक की सबसे महंगी फ़िल्म       

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब एक ऐसी भूमिका में हैं जिसे करने की चाहत हर अभिनेता की होती है । चार भाषाओं में बन रही भोजपुरी की अभी तक कि सबसे महंगी फ़िल्म वीर योद्धा महाबली के ढाई मिनट के  ट्रेलर की शूटिंग मुम्बई से 60 किलोमीटर दूर पहाड़ी की गोद मे बसे गांव शिलोत्तर में चल रही है । लगभग सौ घुड़सवार के साथ निरहुआ के ऊपर प्रोमो शॉट फिल्माया जा रहा है । बचपन से ही घुड़सवारी के शौकीन रहे निरहुआ ने शॉट फिल्माये जाने के पूर्व काफी रिहर्ल्सल भी किया । अपने किरदार का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा कि योद्धा की वेशभूषा में इस फ़िल्म को सौ दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा । चूंकि फ़िल्म काफी भव्य है और सैकड़ो घोड़ो और घुड़सवार का उपयोग किया जाएगा । ढाई मिनट के टीजर की शूटिंग के लिए निर्देशक इकबाल बक्श ने चार कैमरे का सेट अप लगाया है । लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं एम रमेश व्यास , निर्देशक हैं इकबाल बक्श और प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं सनी शाह ।  निर्देशक इकबाल बक्श ने बताया कि वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगो को बाहुबली का एहसास तो होगा लेकिन यह फ़िल्म बिल्कुल अलग फ़िल्म है । निरहुआ ने भी बताया कि इकबाल बक्श ने जब कहानी सुनाया तो वे काफी रोमांचित हो गए , चुकी फ़िल्म काफी महंगी और काफी ट्रीटमेंट वाली है इसीलिए इसकी तैयारी में काफी वक्त लग गया । उन्होंने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई तथा राजस्थान में की जाएगी । आपको बता दें कि निरहुआ इन दिनों आम भोजपुरी फिल्मो के अलावा कई ऐसी फिल्मो में भी काम कर रहे हैं जो भव्यता के मामले में बॉलीवुड की फिल्मो से कम नही है । महेश पांडे प्रोडक्शन की गबरू भी उसी तरह की फ़िल्म है ।

स्टार वार सीरीज के पहले मैच में एन्टी हीरोज इलेवन ने हीरो इलेवन को हराया

   भोजपुरिया खलनायको की टीम एंटी हीरोज एलेवन ने मुम्बई के वीनस ग्राउंड में स्टार वार सीरीज के पहले मुकाबले में  हीरोज इलेवन को 53 रनो से हरा दिया । हीरोज टीम के कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । बल्लेबाजी के लिए उतरी एन्टी हीरोज की शुरुआत अच्छी नही रही । कप्तान सुशील सिंह पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद नीलेश पांडे और वैभव राय भी जल्दी ही आउट हो गए । एन्टी हीरोज के अकबर नकवी , इमरान और असगर ने पारी को संभाली और बीस ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 163 तक पहुचाया । इमरान ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि अकबर नकवी 39 रन बना कर नाबाद रहे । एन्टी हीरोज एलेवन की तरफ से भूपेंद्र सिंह ने 14 रनो का तो असगर ने 19 रन का योगदान दिया । हीरोज की टीम से विक्रांत सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि प्रवेश लाल यादव और आदित्य ओझा को एक एक विकेट हासिल हुआ । 164 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरोज एलेवन की शुरुआत अच्छी नही रही । कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ और विस्फोटक बल्लेबाज उदय तिवारी बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए । दूसरे छोर पर खड़े प्रवेश लाल यादव ने मैदान में चौके छक्कों की झड़ी लगा दी । अपने 65 रन की पारी में उन्होंने 6 चौके तो 5 गगनचुम्बी छक्के  लगाए लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के दवाब में अपना विकेट गंवा बैठे । हीरोज एलेवन की तरफ से जय यादव ने 20 तो विक्रांत ने 12 रनों का योगदान दिया । लक्ष्य से 53 रन दूर पूरी टीम सिमट गई । नीलेश पांडे ने चार विकेट हासिल किया जबकि भूपेंद्र सिंह ने दो , प्रकाश जैस और असगर ने एक एक विकेट हासिल किया । विजेता टीम एन्टी हीरोज ने अपनी टीम की  ओर से नीलेश पांडे को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया  जिसे उन्होंने इमरान के साथ शेयर किया । स्टार वार सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच जल्द ही खेला जाएगा । तीसरे मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच सहित सभी पुरस्कार वितरण किये जायेंगे ।

Monday 24 April 2017

तुम्हे चाहते ना ऐसे रिलीज़


लखनऊ स्थिति प्रेस क्लब मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और एक हिंदी म्यूजिक वीडियो " तुम्हे चाहते न ऐसे  " को म्यूजिक कंपनी टी एल ई म्यूजिक  ने  रिलीज़ किया | इस म्यूजिक वीडियो को लखनऊ के अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया है | एल्बम का गीत प्रवीण चौरसिया ने गाया है गीत लिखा है अमिताभ प्रसाद ने  तथा संगीत दिया है मीनू कुमारी ने | कुछ रोमांटिक और कुछ दर्द भरे गीतों से सजी इस एल्बम मे कुल ६ गीत है | इस अवसर पर मुख्य कलाकार प्रिया सचान , जानू सिंह  तथा निर्माता निर्देशक पवन राज मौजूद रहे | " दि लखनऊ एंटरप्राइज " की इस प्रस्तुति का निर्माण सिने जेड प्रोडक्शंस ने किया है |
" दि लखनऊ एंटरप्राइज " प्रदेश मे छोटी तथा बड़ी फिल्मो की शूटिंग हेतु वैनिटी वैन , जनरेटर वैन , वाकी-टाकी , जिम्मी ज़िप व अन्य जरूरी साजो सामान लखनऊ मे उपलब्ध कराती है | अभी लखनऊ मे चल रही शूटिंग " मेरी शादी मे जरूर आना " के लिए हमारी कंपनी वैनिटी वैन व अन्य चीज़े उपलब्ध करा रही है |
 टी एल ई म्यूजिक नए कलाकारों को लेकर आगे भी नए कांसेप्ट पर काम करती रहेगी जिस से यहाँ के कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले |
सिने जेड प्रॉडक्शन्स ने 20 ज्यादा लघु फिल्मो का निर्माण किया है 

बलमा सिपहिया के सेट पर मना विलेन डे

भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े खलनायको ने पिछले साल 23 अप्रैल को एक जुट होकर एन्टी हीरो ग्रुप नाम से एक संगठन बनाया था । साथ ही इसी दिन को हर साल विलेन डे के रूप में मनाने का फैसला किया था । इस उपलक्ष्य में पिछले साल एक भव्य पार्टी का भी आयोजन किया गया था । इस साल भी 23 अप्रैल को पार्टी की योजना था लेकिन खलनायको के शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण सबने अपने अपने अंदाज में इस विशेष दिवस को मनाया । एन्टी हीरो ग्रुप को शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संजय पांडे ने आजमगढ़ में चल रही अपनी फिल्म बलमा सिपहिया के सेट पर धूमधाम से इस दिवस को मनाया । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे, फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह , कैमरामैन देवेंद्र तिवारी , सुनीता दवेदी , प्रशांत दवेदी  सहित यूनिट के सारे लोग मौजूद थे । एन्टी हीरो ग्रुप से संजय पांडे के अलावा सुशील सिंह , अनूप अरोरा , संतोष श्रीवास्तव ,  संतोष पहलवान , देव सिंह ,  आदि मौजूद थे ।

प्रोमोशन की तैयारी में जुटी टीम शहंशाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म शहंशाह के रिलीज़ की तारीख ज्यों ज्यों करीब आ रही है फ़िल्म से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है । बिहार झारखण्ड में फ़िल्म 5 मई को रिलीज हो रही है । इसी सिलसिले में निर्माता विवेक रस्तोगी ने निर्देशक आनंद गहतराज के साथ प्रोमोशन की रूप रेखा तय की । इस मौके पर हॉट केक अंजना सिंह , प्रियंका पंडित , अभिनेता रवि शेखर सिन्हा , राजन मोदी , संगीतकार एस कुमार , प्रचारक उदय भगत आदि मौजूद थे । विवेक रस्तोगी ने बताया कि आगामी 4 मई को पटना में फ़िल्म के सभी प्रमुख कलाकार मीडिया से रु ब रु होंगे और अगले दो दिन सघन प्रोमोशन करेंगे ।
इस दौरान पटना के अलावा  कई अन्य शहरों में भी कलाकार दर्शको के साथ बैठकर फ़िल्म का लुत्फ उठाएंगे ।उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह - विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, डॉ यादवेंद्र यादव,  डॉ अर्चना सिंह , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

Sunday 23 April 2017

हैट्रिक की तैयारी में राहुल खान

भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसे कम निर्माता ही हुए हैं जिनकी लगातार दो फ़िल्म रिलीज हुए साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई हो । पहली फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी  जहां शांत पड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में   तूफान बन कर आई वही दूसरी फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला 2 ने सफलता का परचम लहराया । इन दोनों फिल्मो निर्माण प्रवेश लाल यादव के साथ राहुल  राहुल खान ने किया था । अब राहुल खान लेकर आ रहे हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 2 । निर्माता राहुल खान की निरहुआ हिंदुस्तानी 2 आगामी 12 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है और फ़िल्म के आगमन के पूर्व ही ऐसा लगने लगा है कि फ़िल्म जबरदस्त सफलता की ओर अग्रसर होगी क्योंकि पोस्टर और ट्रेलर जारी करते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई । भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी फ़िल्म की सफलता और राहुल खान की संभावित हैट्रिक से आस्वस्त नज़र आ रहे हैं । राहुल खान की तारीफ करते हुए वे कहते हैं उनमे फ़िल्म निर्माण के प्रति जो जुनून है और निर्माण की हर बारीकी के प्रति जिस तरह वह सचेत रहते हैं यह उनकी कार्यक्षमता को उजागर करता है । उन्होंने कहा कि निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत को एक बड़ा मेकर मिलने जा रहा है । बहरहाल, कम समय मे ही भोजपुरी जगत में छा जाने वाले राहुल खान की हैट्रिक का इंतजार उनके शुभचिंतक बेसब्री से कर रहे हैं ।

अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का आगाज Now Nirahua Hindustani 3 on Silver Screen

2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी ने शांत पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में हलचल मचा दी थी और यकायक ही इस फ़िल्म जगत के अच्छे दिन आ गए थे । ...